Susbcribers Issue?
Subscribers कम होने के बहोत से Reason होते है और आज आपको मैं उन सभी Problem के बारे में बताऊंगा जिससे आपके Youtube चैनल पर Subscribers कम होने लगते हैं घटने लगते हैं | इतना ही नहीं उसका असर धीरे धीरे आपके youtube चैनल पर भी पड़ने लगता है और फिर धीरे धीरे कर के आपके चैनल की Ranking भी गिरने लगती है |
views कम होने लगते हैं और views कम होने की वजह से चैनल का watch Time भी कम हो जाता है और फिर एक दिन ऐसा आ जाता है की चैनल पर आप सिर्फ मेहनत करते है पर फायदा नहीं होता इन सभी problem का Solution आज आपको मिल जायेगा |
Youtube or Google
youtube और google दोनों ही ऐसे Plateform हैं जहाँ आपको हर problem का Solution मिल ही जाता है पर कभी कभी कुछ लोग अपना फायदा करने के चक्कर में आप सब को बेवकूफ बनाते है मतलब ये की उन्हें खुद को कोई जानकारी नहीं होती बस आपको ज्ञान बाटते रहते हैं और उनकी Advise को आप follow करते हैं और Result ये होता है सब जीरो 0 | जिनमे से कुछ बातें मैंने आपको नीचे बताई है इनमे से जो आपको सही लगे उसे follow कीजिये और जो आपको सही न लगे आप ignore कर सकते है |
How To Increase Watch Time On Youtube Video?
सबसे पहले आपको अपनी Video Content पर ध्यान देना होगा मतलब ये की आपको Unique Type की विडियो बनानी है जो लोग search करते हो ज्यादा और अपनी विडियो की Quality जैसे Eye Contact , Audio Quality Etc का ख्याल रखे Video पर watch Time ज़यादा आयेगा तो आपके चैनल को भी फायदा होगा इससे आपके चैनल की Ranking भी बढ़ेगी और youtube आपकी Video को Suggestion Video में दिखायेगा जिससे विडियो ज्यादा लोगों तक पहोंचेगी और watch time बढ़ेगा |
Subscribers Getting Loose?
सब्सक्राइबर कम होने की बहोत सी वजह हो सकती है जैसे की आपकी विडियो किसी को पसंद न आये या फिर उसने कभी आपको subscribe किया और जब कुछ वक़्त बाद उसका taste बदल गया ऐसा लोग कहते हैं पर ये हकीकत नहीं है क्यों जो आपको एक बार subscribe कर लेता है और वो आपकी विडियो नहीं भी देखता है तो ऐसे में आप उसकी subscription लिस्ट में बहोत नीचे चले जाते है और फिर कुछ वक़्त बाद आपकी video उसके Home पेज पे शो होना बंद हो जाती है हाँ ये ज़रूर है की अगर आपने किसी विडियो में किसी का दिल दुखाया या कुछ झूट कहाँ तो लोग आपको unsuscribe कर देते है पर ऐसा बहोत कम होता है |
मेरा मानना ये है की वजहें तो बहोत सी होती है पर उसका Effect आपके चैनल अपर उतना नहीं होता जितना आपके चैनल से दूसर होने की वजह से होता है कहने के मतलब ये है की कभी आप बीमार हो गए या फिर चाचा, ताऊ , फूफा की उंके लड़के की शादी के चक्कर में महीने दो महीने तक अपने चैनल से दूसर हो जाते है और कोई भी नया topic या new video Upload नहीं करते तो ऐसे में जब तीन या चार महीने के बाद आप वापस से अपने चैनल पर video अपलोड करने लग जाते है तो ऐसे में तब आप देखे हैं की
अब आपकी हर new अपलोड विडियो पर सिर्फ 100 या 200 views ही आते है और watch time भी कम हो जाता है पहले के मुकाबिले में और ये ऐसे ही नहीं कहा जा रहा है आपसे इसका Experience है मुझे मेरे दो चैनल है और इस वक़्त दोनों पर same problem है नीचे दिए हुए दोनों चैनल पर जा कर आप देखे सकते है Proof के लिए पहले पुरानी Videos को देखे और फिर NEW विडियो को
तो बस आपको इतना धयान देना है की अभी आपके चैनल पर सब्सक्राइबर हो या न हो | आपका चैनल Monetize हो या न हो | आपके चैनल पर views आते हो या न हो बस याद रखना की विडियो डालते रहना है क्यों अगर आप विडियो डालने छोड़ देंगे तो हो सकता है की कोई विडियो Viral हो जाये और Subscriber आपको बहोत मिल जाये और आपका Channel Monetize भी हो जाये पर तब आपके विडियो बनाने का कोई फायदा नहीं होगा क्यों की अगर आप लम्बा gap लेते हैं तो चैनल की Value 0 जीरो हो जाती है |
इस लिए हिम्मत न हारिये बस काम करते रहिये बाकी जो आपको चाहिए वो आपको मिल कर ही रहेगा बस हो सकता है की थोडा वक़्त लगे
if you Have any Problem or Suggestion So Just Comment Below i will Contact You in 24 Hours
Comments