दोस्तों अगर आप भी चाहते है कोई ऐसा app जिससे आप अपने सरे फोटो और video को hide करले तो आप बिलकुल सही जगह पर ए है.क्यू की आज हम आपको बताएँगे की कैसे हम अपने फोटो और video को hide करेंगे अपने मोबाइल में और किसी को मालूम भी नही होगा.
दोस्तों उसके लिए सबसे पहले आपको एक app को download करना होगा.app की link नीचे दी गयी है आप वह से download करले.
दोस्तों जैसे ही आप app को download करके open करेंगे तो आपको same टोर्च लाइट जैसा दिखाई देगा.
यही सबसे अच्छी बात है इस app की अगर कोई इसे open भी करेगा तो उसको ये लगेगा की ये कोई लाइट है.
अब आपको उपर एक टोर्च लाइट का निशान मिलेगा उसी पर click करना है.
जैसे ही आप लाइट के निशान पर click करेंगे आपको वहा एक password set करना होगा.जिसको बाद में आप कभी भी open करेंगे तो उसी password को डाल कर open करेंगे.
जब आप password set करेंगे तो आपको वह दो बार password डालना होगा.
उसके बाद आपसे एक question का answer देना होगा. क्यू के अगर आप कभी भी अपना password भूल गये. तो उस question के answer की मदद से आप app को open काले.
जब आप app में password डाल कर अन्दर जायेंगे तो आप को वहा कुछ category मिलेगी की आपको क्या hide करना है जैसे फोटो में है.
मान लीजिये आपको फोटो hide करना है तो आपको image पर click करना है. उसके बाद आपको वह एक new Album लिखा दिखाई देगा उसी पर click करना है.
उसके बाद वहा पर आपको एक प्लस का निशान दिखाई देगा. आपको उसी पर click करना है.फिर आपकी gallery open हो जाएगी.
अब आपको वह से जिस भी फोटो को hide करना है उसे select करना है.
फिर आपको उपर एक ताला का निशान दिखाई देगा आपको उसी पर click करना है और आपका फोटो hide हो गया.
अब अगर आपको किसी video को hide करना है तो same इसी तरह आपको करना होगा. जैसे आपने अपने फोटो को hide करने के लिए किया है.
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको समझ में आ गया होगा की कैसे हम अपने मोबाइल में किसी भी फोटो या video को hide कर सकते हैं.

Comments