Best App Lock For Android Device
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल के लिए सबसे अच्छा app lock के तलाश में है तो आज आपको वो यही पर मिलेगा. नीचे दिए link से app को download करले. फिर उसमे सारी permission को allow करले. और सेटिंग में जाने के बाद lock type में जाकर,
बैटरी to बैटरी select कर ले. उसके बाद जितने भी app को lock करना है उसको select करले.अब जब app उन apps को open करेंगे तो वह पर lock लगा मिलेगा .
अब lock यह होगा की जो आपकी बैटरी का percent होगा उसी को दो बार type करना होगा तो वही आपका password होगा .
जैसे बैटरी का percent 50 है तो 5050आपका password है .फिर कुछ देर बाद जब आप फिरसे app को open करने की कोशिश करेंगे तो वह पर password डालने से पहले आप अपनी बैटरी का percent पहले देखे .
जैसे अब बैटरी का percent 45 है तो आपका password 4545 होगा.इस lock से सबसे बड़ा ये फायदा है की अगर आप अपना apps lock का password किसी को बता भी दे तो कोई बात नही कुछ देर बाद password change हो जायेगा.
जैसे जैसे बैटरी का percent कम होगा या ज्यादा होगा password बदलता जायेगा और ये बात सिर्फ आपको मालूम होगी किसी और को नही.
अगर आपको समझ में नही आया है की इस app को किस तरह से इस्तेमाल करना है तो नीचे दिए link पर click करके video देख सकते है.

Comments