Main aur ms. Mayra Khan Part 3 | Desi Prem Kahaniyan |
जैसे ही अरहान ने मायरा
को item कहा तो मुझे गुस्सा तो आया पर मैंने कुछ कहा नहीं जैसा की पिछले अद्ध्याय
में मैंने आप सभी को बताया ही था | अब आगे
|
और फिर अरहान बताने लगा
थोड़ा – थोड़ा कर के की वो आज कल तुझे बहोत देख रही है उसके इतना कहने से ही मैं तो
समझ ही गया था की वो मायरा की बात कर रहा है मगर फिर मैंने उससे पूछा की यार आखिर
तू कहना क्या चाहता है कौन देख रही है मुझे तो उसने कहा की वही जिसे तू आज कल घास
दाल रहा है | मैं आश्चर्यचकित रह गया उसके इतना कहते ही कियु की मुझे तो लगा था की
अरहान को तो कुछ पता ही नहीं है की मेरे दिल में मायरा को ले कर क्या Feeling है
और मैं क्या सोचता हूँ उसके बारे में तब
तक अचानक से फिर से अरहान ज़िक्र करने लगा की मायरा लड़की तो बहोत अच्छी है पर क्या
फायदा वो तुझे अपने ज़िन्दगी में कभी नहीं आने देगी इतना सुनना ही था की मेरा दिल
बेज़ार हो गया और बहोत उदासी के साथ मैंने कहा की यार तू भी न आखिर मैं ऐसा चाहूँगा
भी क्यों
तो अरहान ने कहा की क्यों
नहीं चाह सकते पार्टनर कब तक अकेले रहने का इरादा है लाइफ में और हाँ वो मैं मजाक
कर रहा था मायरा के बारे में ज्यादा serious मत होना मैं जानता हु की तुम बहोत
अच्छे हो और वो तो क्या कोई भी तुम्हें एक्सेप्ट कर लेगी और एक बात उसका अभी तक
कोई बॉयफ्रेंड नहीं है
अरहान की इस बात को सुन
कर की उसका कोई Boyfriend नहीं है दिल को मानो नयी धड़कन और जिस्म को फिर से नयी जान
मिल गयी हो मैं मन ही मन में ये जान कर खुश हो रहा था की कम से कम इतना तो पता चला
की वो अभी तक सिंगल है तब तक अचानक से ख्याल आया की ओ तेरी इसे इतना सब कैसे पता
मैंने अरहान से पूछने की
बहोत कोशिश की कि तुझे कैसे पता इतना सब मायरा के बारे में लेकिन उसने कुछ नहीं
बताया और इसी एक सवाल को लेकर मैंने उसे पूरा दिन बच्चो की तरह परीशां किया की
please यार बता न की तुझे उसके बारे में कैसे पता तो उसने कहा मेरी तो तू रहने ही
दे की मुझे उसके बारे में इतना कैसे पता पहले तो तू ये बता की तू क्यों इतनी
इन्क्वायरी कर रहा है उसके बारे में
पहले तो सिर्फ मैं उलझन
में था लेकिन अब अरहान भी था क्यों की हम दोनों के दिल में एक दुसरे को ले कर एक
सवाल चल रहा था फिर हमने Decide किया की हम दोनों सच –
सच बताएँगे एक दुसरे को तो मैंने कहा की पहले तू बता तो उसने कहा देख कही ऐसा न हो
की तू बात से पलट न जाए फिर मैंने पक्का प्रोमिस किया और तब जा कर उसने जो बताया
मनो की उम्मीद की एक नयी किरण मिल गयी हो उसका सच जान कर ऐसा लगा की यही वो बंदा
है जो मेरी Lovestory को पूरा करवा सकता
है क्या आप गेस कर सकते हो की अरहान ने मुझेसे क्या कहा – उसने कहा की मायरा की
Best friend मेरी girlfriend है |
Main aur ms. Mayra Khan part 1 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
फिर उसने कहा की अब तू
बता कौन सी बात है तो मैंने कहा की पहले वादा कर की मैं जो बात तुझे बताने वाला
हूँ वो तू अपनी GF को भी नहीं बताएगा और न ही किसी और को तो उसने प्रॉमिस किया अरहान के प्रॉमिस करने के बाद मैंने एक सास
में ही जल्दी – जल्दी बोल दिया की मैं मायरा को बहोत पसंद करता हु मैं उससे बहोत
मोहब्बत करता हु यार
उसने कहा क्या – क्या
मैं कुछ समझा नहीं आराम
से बता तो फिर मैंने उसे बताया तो उसने कहा क्या कहा तुमने - तुम और मोहब्बत और वो भी उससे उसने इतने झटके
से रिएक्शन दिया की मैं खामोश हो गया की शायद ----
मैं अभी शायद में ही अटका
था की अचानक से उसने मजाक – मजाक में मेरा हाथ पकड़ा और कहने लगा चल तुझे जादू
दिखता हु |
Main aur ms. Mayra Khan part 1 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Main aur ms. Mayra Khan part 2 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
मैंने कहा क्या यार अब तू ये सब भी करने लगा तो अरहान ने जवाब दिया की तू चुपचाप मेरे साथ चल मैंने सोचा may be होगा ही कुछ और उसके साथ चल पड़ा | हम दोनों आपस में एक दुसरे से मस्ती मजाक कर ही रहे थे की उसने अचानक से किसी को फ़ोन लगाया और कहा की ज़रा बाहर आना तो मुझे लगा होगा शायद गाँव का ही कोई लड़का जिससे ये ऐसे बाहर आने की बात कर रहा है
उन दोनों को देख कर मुझे
बहोत अच्चा लगा खुश तो बहोत हुआ था मैं लेकिन फिर अचानक से ख्याल आया की अरहान ने
जो फ़ोन किया था कहीं इसे ही तो नहीं खैर जो भी था जिसे भी फ़ोन किया हो उसने पर उस
वक़्त मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था और ऐसा होता भी क्यों न – आखिर एक ही दिन में आज
मैंने अपनी जान मायरा को दूसरी बार देखा मायरा को देखने के बाद खुश तो था ही मैं
तो सोचा अरहान से पूछ ही लू की क्या तुमने अपनी वाली को ही फ़ोन किया था क्या और जब
पूछा तो अरहान ने जवाब दिया की तू ही तो मायरा के बारे में इतनी इन्क्वायरी कर रहा
था तो सोचा चल आज तुझे मिला ही देता हु तो मैंने कहा की यार ऐसा कुछ नहीं हा मैं
तो बस ऐसे ही normally पूछ रहा था |
Main aur ms. Mayra Khan part 1 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
मेरा इतना कहना ही था की
अरहान कहने लगा तो ठीक है चल तब यहाँ क्या काम है उसने जैसे ही इतना कहा तो मैंने
सोचा कही मौका हाथ से निकल न जाए और मैंने फ़ौरन बोल दिया की यार please अब आ ही
गया है तो थोड़ी जान पहचान ही करवा दे और इसी बहाने तू अपनी वाली से भी मिल लेगा –मुझे
अरहान समझ गया था की मैं क्या चाह रहा हूँ तो उसने कहा की सही कह रहा है यार Zeb
तू --
Main aur ms. Mayra Khan part 2 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Main aur ms. Mayra Khan part 1 पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Discreption: desi love story, prem kahini, pyar ki kahani, sachi prem kahani story in hindi, prem kahani story, ek sachi prem kahani love story, desi love, desi pyar, funny haryanvi, haryanvi comedy, love story, haryanvi love story, gaav ka pyar, gaanv ka pyar, romantic love story, desi web series, love marriage haryana, Prem Kahani 1975, Prem Kahani, गांव की प्रेम कहानी,



Comments